अवैध भ्रूण जांच मामले में गुजरात से एक चिकत्सक सहित 3 अरेस्ट

Samachar Jagat | Friday, 20 Jan 2017 10:00:03 PM
doctor arrested illegal fetal sex screening case from gujrat

जयपुर। राजस्थान पीसीपीएनडीटी दल ने आज अवैध भ्रूण जांच मामले में गुजरात से एक चिकित्सक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। 

राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी अध्यक्ष नवीन जैन ने बताया कि डिकॉय गर्भवती महिला को दलाल संगीता ने दूसरे दलाल नरेन्द्र की गाड़ी से बाड़मेर से गुजरात में पाटन जिले के राधनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले गयी जहां चिकित्सक शैलेष गजर ने महिला की बिना फार्म भरे एवं बिना किसी पहचान-पत्र लिये रजिस्टर्ड सोनोग्राफी मशीन से भ्रूण जांच की। 

जांच के बाद डिकॉय महिला का इशारा पाते ही पीसीपीएनडीटी दल ने सोनोग्राफी मशीन जब्त कर महिला से लिये गये तीस हजार रुपए आरोपियों से बरामद कर चिकित्सक, संगीता एवं नरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया।
 
जैन ने बताया कि राज्य के सीमावर्ती जिलों से गुजरात के दलाल गर्भवती महिलाओं को गुजरात ले जाकर अवैध रूप से सोनोग्राफी कराने की सूचना मिल रही थी। इसके आधार पर पीसीपीएनडीटी दल ने जांच में पाया कि दलाल संगीता अपनी छोटी बहन के पति नरेन्द्र के साथ राजस्थान से महिलाओं को गुजरात ले जाकर भ्रूण परीक्षण जैसे अपराध को अंजाम दे रही है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.