खाटूश्यामजी संग फूलों से होली खेल मांगी मनोकामना

Samachar Jagat | Tuesday, 14 Mar 2017 05:05:49 PM
Devotees celebrates flowers holi with khatushyamji

खाटूश्यामजी। राजस्थान के सीकर में स्थित खाटूश्यामजी मंदिर में देशभर से करीब दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पहुंचकर श्याम बाब के साथ होली खेली। मंदिर में सोमवार सुबह से ही भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गई। जो रात तक लगी रही। इस दौरान भक्तों ने खाटूश्यामजी के साथ फूलों और इत्र की होली खेली।

भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। वहीं देशभर से कई टोलियां बाब के दरबार में डीजे और गीतों पर झूमते नाचते हुए खाटूधाम पहुंचे। उधर कई टोलियां ढप और चंग की थाप पर नाचते गाते नजर आए। वहीं होली को देखते हुए खाटूधाम में बाजारों में भी रोनक दिखी।

बजार में कई दुकाने लगी जहां पर भक्तों ने जमकर खरीददारी की। इससे पूर्व होली को मंदिर में विशेष आरती की गई। इस आरती के समय प्रवासी श्रद्घालुओं को बाबा के चढ़ावे से सिक्के का खजाना भी प्रसाद के रूप में दिया गया। भक्तों द्वारा इस खजाने को लेने की भारी भीड़ लगी रही। 

समस्तीपुर में उग्र ग्रामीणों का पुलिस पर पथराव


पीटीईटी के लिए अंतिम दिनांक 20 मार्च, जल्द करें आवेदन


जोधपुर : सेना का मेजर बावड़ी में गिरा, दूसरे दिन निकाला जा सका शव



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.