राजस्थानः कोहरे के कारण रेल, सड़क और हवाई यातायात प्रभावित

Samachar Jagat | Thursday, 08 Dec 2016 03:05:04 PM
dense fog badly affected rail road and air traffic in rajasthan

जयपुर। राजस्थान में घने कोहरे के कारण सड़क और रेल सहित हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित रहा।

राजस्थान में 'छुपा हुआ खजाना' मिलने की बात निकली सच!
 
प्रदेश के हाडोती और मेवात क्षेत्र में कोहरे के कारण आज सवेरे सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। कोहरे के कारण विजीबिलिटी दस मीटर से भी कम रहने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पडी। सवेरे आठ बजे तक कोटा और अलवर क्षेत्र में कोहरे का असर ज्यादा रहा लेकिन बाद में सूर्य निकलने के कारण यातायात सुगम होने लगा।

लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, अभी तक कर चुकी चार शादियां...5वीं की थी तैयारी

घने कोहरे से प्रदेश में ट्रेनों का संचालन बेपटरी होने लगा है। उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन में आज करीब एक दर्जन ट्रेन दो से 21 घंटे तक देरी से चल रही हैं। इसके कारण लम्बी दूरी पर यात्रा करने वाले यात्रियों को स्टेशन पर लम्बा इंतजार करना पड रहा है। रेलवे के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोहरे के कारण आज वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 21 घंटे, हावड़ा-जोधपुर सुपरफास्ट 19घंटे, किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस 16 घंटे, सियालदाह-अजमेर सुपरफास्ट 13 घंटे, जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट 11 घंटे, लखनऊ-जयपुर एक्सप्रेस 08 घंटे, जम्मूतवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस 06 घंटे, सुल्तानपुर-अजमेर 05 घंटे, हरिद्वार-अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस 3.30 घंटे, चंडीगढ़-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस 02.15 घंटे एवं नयी दिल्ली अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस सवा घंटे विलंब से चल रही है।

जोधपुर सेंट्रल जेल का प्रहरी बंदियों को अफीम सप्लाई करते गिरफ्तार

रेलवे प्रशासन ने कोहरे के कारण आज वाराणसी से जोधपुर आने वाली मरूधर एक्सप्रेस लिंक रैक उपलब्ध नहीं होने से रद्द की गई है इसी तरह जयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12404, जयपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस राजेंद्र नगर पटना से चलकर अजमेर आने वाली राजेंद्र नगर-अजमेर जियारत एक्सप्रेस को रद्द कर दी है। 

कोहरे के कारण जयपुर आने वाली कई उडाने भी प्रभावित हुयी है।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.