देहदान से लोगों को मिलेगी प्रेरणा : सराफ

Samachar Jagat | Saturday, 25 Feb 2017 11:58:23 PM
Dehdan will inspire people: Saraf

जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने देहदान को चिकित्सकीय अनुसन्धान कार्याें में मददगार बताते हुए कहा है कि इससे अन्य लोगों को भी देहदान की प्रेरणा मिलेगी।

सराफ ने आज सुबह सवाई मान सिंह अस्पताल में वरिष्ठ पत्रकार सुभाष नाहर की देहदान के अवसर पर उनके परिजनों से मुलाकात कर रहे थे। उन्होंने लीवर प्रत्यारोपण के लाभार्थी से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी।

उन्होंने स्वाईन फ्लू के उपचार की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मरीजों की सुविधा के लिए सेंट्रल लैब में जांच के नमूने लेने का समय अपराह्न एक बजे से बढ़ाकर तीन बजे तक करने तथा सभी चिकित्सा जांचे धन्वंतरी भवन में करने के निर्देश दिये। 

उन्होंने अस्पताल की ओपीडी के 22 नम्बर के रजिस्ट्रेशन काउन्टर धन्वंतरी बिभल्डग के बाहर बने क्वार्टरों में करने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने ओपीडी में भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन सुविधाओं को और बढ़ाने की जरुरत बताई। -(एजेंसी)



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.