जैसलमेर। जैसलमेर में आयोजित होने वाले 38वें मरु महोत्सव का शुक्रवार की रात समापन हो गया। महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर वहां मौजूद दर्शक और पर्यटक झूम उठे। महोत्सव के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में कलाकारों ने एक से बढकऱ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश् किए।
इस दौरान देशी-विदेशी सैलानियों के साथ बड़ी तादाद में पहुंचे स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम और कलाकारों की जमकर तारीफ की। कार्यक्रम के समापन के दौरान जैसलमेर के लोक कलाकार गाजी खां बरणा और उनके दल ने लोकवाद्य यंत्रों से प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालिया बटौरी। वहीं भरतपुर के ख्यातनाम लोक कलाकार विष्णुदत्त शर्मा एवं उनके दल ने फूलों की होली पर कार्यक्रम पेश किया।
उधर शाम को गोगुन्दा की प्रसिद्ध कलाकार मीरा देवी ने बाबा रामदेव के प्रिय भजन पर तेरहताली नृत्य झंझीरों पेश किया। कार्यक्रम में देश के सभी धर्मों और उनके कल्चर को लेकर एक से बढक़र एक कार्यक्रम देखने को मिले।
टांके में कूदी पत्नी को बचाने के लिए कूदा पति, दोनों की डूबने से मौत
विधायकों और विधानसभा अफसरों के दल के साथ टोलकर्मियों ने की बदसलूकी, बिन टोल दिए नहीं जाने दी गाड़ी
2 करोड़ से अधिक बच्चों को पिलाई पेट के कीड़े मारने की दवा, 55 बच्चों की बिगड़ी तबीयत
जयपुर: सपना चौधरी के कार्यक्रम में भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस पर किया पथराव
कृषि क्षेत्र को सिचाईं के लिये 10 घंटे तथा घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ताओं को मिलेगी 24 घंटे बिजली