रात में पडऩे लगी हल्की ठंड

Samachar Jagat | Friday, 11 Nov 2016 01:02:45 PM
cold light was falling in the Night

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तेजी से पांव पसार रही सर्दी लोगों को सिहरन का अहसास करा रही है। सूर्यास्त के बाद बिना गर्म कपडों से घर से बाहर निकलना दुष्कर साबित हो रहा है जबकि दिन में भी धूप सुहानी लगने लगी है। 

लखनऊ, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बिजनौर,बरेली और हरदोई समेत सूबे के अधिसंख्य इलाकों में रात का तापमान लुढक़ कर 14 डिग्री के करीब पहुंच गया है। दिन में भी सूरज की गर्मी फीकी पडने लगी है। सूबे के कई क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। 

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली फेरबदल के आसार है। इस दौरान रात का तापमान सामान्य से दो डिग्री कम तक रिकार्ड किए जाने का अनुमान है। इक्का दुक्का स्थानो पर तडक़े धुंध छाने के आसार है जबकि कुछ क्षेत्रों में बदरी छाए रहने का अनुमान है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.