दिल्ली के चिडिय़ाघर में बर्डफ्लू ने ली छह पक्षियों की जान

Samachar Jagat | Monday, 21 Nov 2016 04:17:50 PM
Claimed lives of six birds Berdflu in Delhi Zoo

नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को बताया कि दिल्ली के चिडिय़ाघर में बर्ड फ्लू यानी एच5एन8 एवियन इन्फ्लुएंजा वायरस के कारण छह पक्षियों के मरने की खबर है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अनिल माधव दवे ने सोमवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिन पक्षियों के बर्ड फ्लू से मरने की खबर है उनमें दो पेलिकन, एक पेंटेड स्टार्क, एक कॉमन डक और दो कौवे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण से मिली सूचना के मुताबिक आठ नवंबर 2016 तक दिल्ली के मादीपुर स्थित भगवती तालाब के उद्यान और झील में 25 बत्तखें, पश्चिम विहार के उद्यान और झील में पांच बत्तखें और हौजखास स्थित जिला उद्यान में 45 बत्तखें मर गई हैं।

दवे ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सुधारात्मक उपाय करने क लिए दिल्ली सरकार ने पशु चिकित्सकों की दस टीमें गठित की हैं। इस बीमारी को नियंत्रित करने और आगंतुकों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय प्राणी उद्यान और अन्य उद्यानों को 18 अक्टूबर 2016 से बंद कर दिया गया है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.