मुरादाबाद कैमिकल फैक्ट्री में आग से लाखों का नुकसान

Samachar Jagat | Wednesday, 01 Mar 2017 01:00:35 PM
Chemical factory fire in Moradabad loss of millions

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में घनी आबादी के बीच कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों रूपये की सम्पत्ति जलकर नष्ट हो गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी वीके सिंह ने बुधवार को यहां बताया कि कल शाम एक ब्रश बनाने की कंपनी में अचानक आग लग गई।

सूचना पर अग्निशमन की छह गाडियों को मौके पर भेजा गया और करीब दो घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका हैं। उन्होंने बताया कि आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है। इस बीच क्षेत्र के सहायक पुलिस अधीक्षक डा.यशवीर सिंह ने बताया कि आग लगने की वजह का तत्काल पता नहीं चल सका। घटना के समय कंपनी मालिक अनुराग जैन शहर के बाहर थे।

उन्होंने बताया कि कंपनी परिसर में थिनर के अलावा एलपीजी से भरे बारह सिलेण्डर को किसी तरह समय रहते बाहर निकाला गया अन्यथा और बडा हादसा हो सकता था। उन्होंने बताया कि कंपनी मालिक जैन द्वारा किसी भी तरह के अनापत्ति प्रमाण-पत्र के बगैर संवेदनशील क्षेत्र में कैमिकल फैक्ट्री लगाने की जांच कराई जाएगी और जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.