यमुना एक्सप्रेस-वे पर पकड़ा गया ट्रक, 27 टन बीफ से भरा था

Samachar Jagat | Saturday, 12 Nov 2016 05:32:55 PM
caught loaded truck with 27 tons of beef at yamuna expressway

मथुरा। पशुपालन विभाग की मथुरा के पशुचिकित्सा विवि में स्थित प्रदेश की लैब ने कहा है कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर पुलिस की जांच पड़ताल में दो दिन पूर्व 27 टन मांस से भरे गए ट्रक में बीफ था।

शो शुरू होने ही वाला था, अपोलो सर्कस के पांडाल में लगी भीषण आग

मांट क्षेत्र के सर्किल अफसर संजय कुमार सागर ने बताया कि गुरुवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर शाम को गश्त के दौरान भोपाल से दिल्ली की ओर जा रहे तिरपाल से ढके एक ट्रक को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक चांद खां से मालूम हुआ कि उक्त मांस शाहजमा खान, जिंसी कट्टीघर भोपाल ने भैंस की मीट बताकर बुक कराया था तथा दिल्ली के बंगाली मार्केट स्थित अल अली एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड को पहुंचाया जाना था। 

जयपुर में रूका था आनंदपाल, SOG ने किया गैंग के 3 गुर्गों को हथियारों के साथ अरेस्ट

उन्होंने बताया कि वेटरनरी विभाग के विशेषज्ञों को बुलाकर जांच कराई गई। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में विशेषज्ञों ने बीफ या गोवंश का मांस बताया। 
उन्होंने बताया कि चालक व क्लीनर तथा उनके बताए आधार पर बीफ का व्यापार करने वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। 

आयकर विभाग की कार्यवाही के डर से सर्राफा बाजार बंद
भाषा



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.