भाजपा के राज कौशल विकास के नाम पर लूट : पायलट

Samachar Jagat | Sunday, 05 Mar 2017 05:24:07 AM
BJP rule in the name of development skills Smash: Pilot

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि कैग द्वारा उजागर किये गए युवाओं के कौशल विकास कार्यक्रम के नाम घोटाले ने भाजपा सरकार द्वारा रोजगार सृजन के दावे की पोल खोल दी है।

पायलट ने आज बयान में कहा कि भाजपा का कौशल विकास का नारा लावा साबित हुआ है। कैग रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि फर्जी प्रशिक्षण केन् व फर्जी प्रवेश दिखाकर लाखों रुपये का भुगतान किया गया है।

एक तरफ तो प्रदेश में बेरोजगार व युवा रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे है। दूसरी तरफ, रोजगार के लिए प्रशिक्षण देने के नाम पर फर्जी तरीके से लाखों रुपयों का भुगतान सरकारी खजाने से हो रहा है। 

पायलट ने कहा कि सरकार विधानसभा के पटल पर इस सम्पूर्ण प्रकरण की जवाबदेही सुनिश्चित करें तथा प्रदेश में कौशल विकास के नाम पर हो रहे फर्जीवाडे की उच्च स्तरीय जांच करवाकर इसमें संलिप्त सभी लोगों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करें। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.