बैंक से चुराने आया 2 लाख के नए नोट...सायरन बजते ही भागा, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

Samachar Jagat | Tuesday, 06 Dec 2016 01:24:41 PM
bank loot attempt failed cctv cameras outrage in churu rajasthan

चूरू। राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर कस्बे के गांव सवाई बड़ी में रविवार रात को चोरों ने राजस्थान बडौदा क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन यह प्रयास विफल रहा। बैंक का सायरन बजते ही चोर वहां से भाग छूटे। ऐसे में बैंक रखे दो लाख रुपए बच गए। 

हालांकि चोरों ने शातिराना अंदाज में बैंक में घुसते ही एक सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए थे लेकिन दो हिडन कैमरों के नजर से बच नहीं पाए। चोरों की कुछ फुटेज सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।

बैंक प्रबन्धक सुनील सोनी ने बताया कि वारदात के तरीके से अनुमान लगाया जा सकता है कि चोरों ने दिन में रैकी की थी। रात के 1.30 बजे फुटेज में सामने आया है कि युवक पीछे की खिड़की निकालकर बैंक में घुसा। रात 1.15 बजे बैंक के स्ट्रोंग रूम के ताले तोड़कर अन्दर प्रवेश करने की कोशिश करने लगा तभी बैंक का सायरन बज गया। शायद उसे बैंक के सायरन सिस्टम की जानकारी नहीं थी।

रात को सायरन बजने पर ग्रामीण जगे तो घटना की सूचना बैंक मैनेजर को दी। मैनेजर के मुताबिक बैंक में 2 लाख रूपए का कैश नए नोटों में रखा गया था जो बच गया।

सुबह सूचना पाकर पुलिस ने भी मौका मुआयना किया। चूरू से आई एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य उठाए हैं। पुलिस के मुताबिक वारदात में कम से कम चार लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने अंदेशा व्यक्त किया है कि इस वारदात में स्थानीय स्तर को लोगों का हाथ हो सकता है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.