'पुस्तक दान' अभियान से गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए कर रहे मदद

Samachar Jagat | Wednesday, 05 Apr 2017 05:22:39 PM
Awareness of education for poor children from

जयपुर। राजधानी के वार्ड नंबर-11 के बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा और भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से 2 अप्रैल से ‘पुस्तक दान’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 1500 किग्रा अपशिष्ट पुस्तकों को इकट्ठा कर उन्हे गरीब बच्चों को शिक्षा देने के काम में लिया गया है।

इस अभियान और ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत वी. राजेश उदकांत, अजय चोकशी और युवा विधायक हर्ष संघवी द्वारा गरीब बच्चों को पुस्तकें वितरित की जा रही है। इस अभियान के अन्तर्गत पिछले साल 25 हजार पुस्तकें गरीब बच्चों को दान की गई थी।

वहीं इस साल करीब 50 हजार पुस्तकें गरीब बच्चों को दान करने का लक्ष्य रखा गया है। इस मानवतावादी अभियान में सूरत यूथ सेल के महेंद्र देसाई, अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष मोहसीन मीर्जा, इमरान मेमन व अल्पसंख्यक सेल की और से मार्गदर्शन और पूरा सपोर्ट मिला है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.