विधायकों और विधानसभा अफसरों के दल के साथ टोलकर्मियों ने की बदसलूकी, बिन टोल दिए नहीं जाने दी गाड़ी

Samachar Jagat | Saturday, 11 Feb 2017 11:26:53 AM
assembly members and  officials team mistreatment with

जयपुर। शुक्रवार को जयपुर से भीलवाड़ा जा रहे राजस्थान विधानसभा की स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज कमेटी के विधायकों और अफसरों का दल के साथ बगरू टोल नाके पर वहां मौजूद टोलकर्मियों ने अभद्रता की। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को विधायकों और अफसरों का एक दल जयपुर से भीलवाड़ा से जा रहा था इस दौरान जयपुर के बगरु टोल पर जब विधायकों ने विधानसभा के काम से जाने का हवाला दिया तो वहां मौजूद टोलकर्मियों ने उनसे कहा कि कई विधायक और विधानसभा के अफसर यहां घूमते रहते हैं।

उन्होंने उनसे कहा कि टोल दिए बगैर आपकी गाड़ी आगे नहीं जा सकती। यहीं नहीं मामले को लेकर जब विधायकों ने इसका विरोध किया तो टालकर्मियों ने बाउंसरों को बुला लिया। बाउंसरों ने भी इस दल के साथ अभद्रता की और उन्हे टोल देने के लिए धमकाया भी।

बाउंसरों ने दल के सदस्यों अभद्र भाषा में बात करते हुए कहा कि तुम चाहे विधायक हो या अफसर इस बात से हमे कोई लेना-देना नहीं, टोल दिए बिना ये गाड़ी आगे नहीं जाएगी। आखिर कार करीब एक घंटे की माथाफोड़ी करने के बाद दल को टोल चुकाना ही पड़ा। यहीं नहीं बगरू से इसके 80 किमी दूर किशनगढ़ टोल नाके पर भी ऐसी ही घटना घटी और यहां भी इस दल को टोलकर्मियों की बदसलूकी का सामना करना पड़ा। 

2 करोड़ से अधिक बच्चों को पिलाई पेट के कीड़े मारने की दवा, 55 बच्चों की बिगड़ी तबीयत

जयपुर: सपना चौधरी के कार्यक्रम में भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस पर किया पथराव

कृषि क्षेत्र को सिचाईं के लिये 10 घंटे तथा घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ताओं को मिलेगी 24 घंटे बिजली

कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम हेतु सामूहिक प्रयास आवश्यक



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.