15 लाख की लूट के मामले में दो गिरफ्तार

Samachar Jagat | Sunday, 26 Feb 2017 11:54:07 AM
arrested Two in 15 million robbery

बाप/जोधपुर। जोधपुर जिले के बाप थाना पुलिस ने 17 जनवरी को हुई 15 लाख रुपए लूट के मामले का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बाप थाना क्षेत्र के खीरवा व हिण्डालगोल गांव के बीच हाईवे पर 17 जनवरी को लग्जरी कार में सवार व्यापारी के साथ मारपीट कर 15 लाख रुपए की लूट व डकैती के मामले में कार्रवाई करते हुए बाप पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में कुल 14 आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज हैं। इनमें से चार की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है। पूर्व में गिरफ्तार चारों आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे है। शेष आठ आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि भभूताराम पुत्र हड़मानराम विश्नोई निवासी हंसादेश व विशाल पुत्र श्रीराम विश्नोई निवासी मूलराज दोनों पुलिस थाना लोहावट को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि भैंसेर कुटड़ी निवासी हप्पाराम पुत्र खींयाराम जाट अपने दो साथियों लिखमाराम व ताजाराम जाट के साथ लग्जरी कार में सवार होकर 14 जनवरी नई कार खरीदने के लिए गांव से पंजाब गए थे। लेकिन वहां से कार पसंद नहीं आने के पर वह वापस अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान खीरवा व हिण्डालगोल गांव के बीच एक पिकअप व बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने उनकी गाड़ी के आगे-पीछे गाडिय़ां लगाकर मारपीट की और कार में रखे 15 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए।

इस संबंध में हप्पाराम जाट ने बाप थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को तो पहले ही गिरफ्तार कर लिया और उसी गैंग के दो आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अभी फरार चल रहे अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।

अब यहां हुई पुलिसकर्मियों से मारपीट 

खुशखबरी! राज्य कर्मचारियों को जल्द मिल सकता है 7वें वेतन आयोग का लाभ, कमेटी गठित

जयपुर: भैंसों से भरे 4 ट्रकों को लोगों ने रोका, हंगामें के बाद ट्रकों में की तोडफ़ोड़

खुशखबरी ! हार्ट अटैक ट्रीटमेंट प्रोग्राम शुरू, दिल के मरीजों को मिलेगी राहत



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.