भाजपा के एक और नेता ने विधायक घनश्याम तिवाड़ी पर आरोप लगाए

Samachar Jagat | Monday, 05 Jun 2017 05:08:45 AM
Another BJP leader accused MLA Ghanshyam Tiwari

जयपुर। राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार के मंत्रियों के बाद अब अंतर-राज्य जल वितरण से जुड़ी समस्याओं की समीक्षा शाखा के अध्यक्ष और भाजपा नेता रोहिताश्व शर्मा ने भाजपा के वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी पर जयपुर और सीकर में कीमती जमीन हासिल करने के लिए अपने पद के दुरूपयोग का आरोप लगाया है। 

शर्मा ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि तिवाड़ी और उनके परिवार के पास उनके परिवार की ओर से बनाई गई कंपनियों के नाम पर करीब 400 बीघा जमीन है। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक एक साधारण परिवार में पैदा हुए थे, लेकिन ‘‘अब जनता जानना चाहती है कि उन्होंने इतनी सारी जमीन कैसे इकट्ठा कर ली। आधा दर्जन से ज्यादा कंपनियों में कौन निवेश कर रहा है ?’’ 

इससे पहले, राजस्थान के कैबिनेट मंत्री प्रभुलाल सैनी और युनूस खान ने ऐसे ही आरोप लगाए थे, जिसके बाद तिवाड़ी ने उन्हें कानूनी नोटिस भिजवा दिया था। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.