आंध्रप्रदेश: नदी में गिरी स्कूल बस, 30 छात्र घायल

Samachar Jagat | Thursday, 02 Mar 2017 01:17:32 PM
andhra pradesh: school bus falls into tha river, 30 students injured

ओंगले। आंध्रप्रदेश में प्रकाशम जिले के पेडालवालपडु गांव के समीप गुरुवार को एक स्कूली बस नदी में गिर गई। इस हादसे में बस में सवार करीब 30 छात्र घायल हो गए। जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार उलावापाडु मंडल अंतर्गत करेडु गांव स्थित एक स्कूल के 70 छात्रों का समूह महानदी और अन्य स्थानों के भ्रमण पर गया था।

12वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू

वापसी के दौरान बस पेडालवालपडु गांव के समीप एक पुल से नदी में गिर गई। इस हादसे में बस में सवार करीब 30 से अधिक छात्र घायल हो गए। घायल छात्रों को कणिगिरि और ओंगले के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गंभीर रुप से घायल छात्र वी श्रीकांत को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विश्वविद्यालय परिसरों को ‘प्रयोगशालाओं’ में बदला जा रहा है : शरद

घायल छात्रों ने बताया कि बस चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था। वहीं सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर इस लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि एक ही बस में करीब 70 छात्रों को ले जाया गया है जो गलत है। वहीं परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर अपने-अपने बच्चों की कुशलक्षेम जानी।
वार्ता 
मेरठ: पत्नी एवं बेटी को दिया जहर, फिर खुद ने भी लगाया फांसी का फंदा

पुलिस ने गैंगस्टर आनंदपाल के तीन गुर्गों को किया न्यायालय में पेश

ठगों ने दो शिक्षकों को बनाया निशाना



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.