राजे ने विभागों का किया बंटवारा, राठौड,सर्राफ,माहेश्वरी के बदले विभाग

Samachar Jagat | Saturday, 10 Dec 2016 05:34:10 PM
allocation of portfolios Raje, Rathore, Saraf, rather Department Maheshwari

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंत्रिपरिषद में विस्तार करते हुए मंत्रियों को उनका विभाग सौंप दिया है। जिनमें विभागों का बंटवारा किया हैं, इनमें 5-6 विभागों के अलावा सभी मंत्रियों के विभाग बदल दिए गए हैं।

जिनमें राजपाल सिंह- उद्योग मंत्री, बाबूलाल वर्मा-खाद्य मंत्री, डॉ. जसवंत यादव-श्रम विभाग, कालीचरण सर्राफ-चिकित्सा मंत्री, राजेंद्र राठौड़-ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, श्रीचंद कृपलानी-यूडीएच, उच्च शिक्षा-किरण माहेश्वरी, जीएडी-हेमसिंह भड़ाना, पीएचईडी-सुरेंद्र गोयल को सौंप दिए गए हैं।

राजस्थान में पांच नए संंसदीय सचिव बनाए गए

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने पांच नए संसदीय सचिवों की नियुक्ति की घोषणा की है। राजे ने शनिवार को मंत्रीमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय में सर्वश्री शत्रुघ्न गौतम - केकड़ी (अजमेर), नरेन्द्र नागर - खानपुर (झालावाड़), ओमप्रकाश हुड़ला - महवा (दौसा), भीमा भाई - कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) तथा कैलाश वर्मा - बगरू (जयपुर) को संसदीय सचिव नियुक्त किया है। राजे ने सभी नवनियुक्त संसदीय सचिवों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.