अजमेर: उर्स में पाकिस्तान से आ सकता है 500 जायरीनों का दल

Samachar Jagat | Thursday, 02 Mar 2017 05:07:33 PM
Ajmer: group-of-about-500-people-come-from-pakistan-in-urs

अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित ख्वाजा साहब के 805वें सालाना उर्स में शिरकत करने पाकिस्तान से करीब 500 जायरीनों का दल एक अप्रैल को यहां आ सकता है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वहां के पाकिस्तान के 500 नागरिकों ने पाकिस्तान दूतावास में उर्स में आने के लिए आवेदन किया है लेकिन दूतावास से अनुमति मिलने के बाद ही जायरीनों की निश्चित संख्या का पता चल पाएगा।

जयपुर: बंद घर में मिला महिला का शव

पुलिस सूत्रों के अनुसार पाक जायरीनों का दल 30 मार्च को विशेष रेलगाड़ी से रवाना होकर दिल्ली पहुंचेगा और वहां पुलिस निगरानी में एक अप्रैल को अजमेर आएगा। यह दल आठ अप्रैल तक अजमेर में रहेगा और नौ अप्रैल को यहां से पाकिस्तान के लिए वापस रवाना होगा।

सिरोही: सडक़ किनारे मिला अज्ञात युवक का शव

स्कूली और निजी बस में टक्कर, करीब 18 बच्चे घायल

जिला प्रशासन ने इनकी ठहरने की व्यवस्था पुरानी मण्डी स्थित सैन्ट्रल गल्र्स स्कूल में की है। गौरतलब है कि गत वर्ष पाकिस्तान जायरीनों के फर्जी आईडी के आधार पर सिम जारी करने की घटनाएं होने के कारण इस बार खुफिया तंत्र सतर्क है।
वार्ता


जयपुर : पोद्दार चप्पल कंपनी की फैक्ट्री में लगी आग

इस साल किए जाएंगे 10 हजार किमी क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरम्मत के प्रयास : युनूस खान

राजस्थान विधानसभा : सीएम पर होटल की संपत्ति हड़पने का आरोप

 



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.