प्रशासन सम्मेलन की अनुमति का आदेश शीघ्र जारी करेगाः मदनी

Samachar Jagat | Tuesday, 08 Nov 2016 03:39:21 PM
 ajmer administration issued an order allowing conference to madani

अजमेर। जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद मौलाना सैय्यद मेहमूद मदनी ने आज यहां कहा कि अजमेर में प्रस्तावित सम्मेलन को लेकर कोई विवाद नहीं है तथा इसमें मुस्लिम भाईयों के हितों पर विचार होगा है।

अजमेर आये हुए मदनी ने मुस्लमानों के फिरकों में विभाजित होने को चिंता का कारण बताते हुए सम्मेलन का मकसद सबको एक करना बताया। देवबंद विचारधारा और सूफी विचारधारा के मुस्लमानों को एक मंच पर लाने का प्रयास बताते हुए उन्होंने कहा कि हम मोहब्बत मांगने आये है। मदनी ने अजमेर में खादिमों की संस्था अंजुमन यादगार व अजुंमन मोइनिया के पदाधिकारियों से मिलकर सहयोग की अपील की।

उल्लेखनीय है कि यह तीन दिवसीय सम्मेलन 11 नवम्बर से शुरू होगा। शासन ने इस पर रोक लगा दी थी लेकिन अब छूट के आदेश जारी किए जा रहे है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.