फर्जी आईडी पर बैंकों से करोड़ों का लोन लेकर फरार आरोपी 6 साल बाद अरेस्ट

Samachar Jagat | Monday, 28 Nov 2016 04:05:05 PM
absconding fraud accused arrested after 6 years in jodhpur

जोधपुर। पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। इस पर बैंकों में फर्जी आईडी से करोड़ों का ऋण लेकर धोखाधड़ी का आरोप है। पुलिस उसे इंदौर से लाई है। अदालत से उसे एक दिन के पुलिस अभिरक्षा में लिया है। 

सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि 2008-09 के धोखाधड़ी के एक प्रकरण में फरार चल रहे सोहनलाल भंडारी को गिरफ्तार किया गया। वह पहले मधुबन हाऊसिंग बोर्ड में रहता था। उसने कई बैँकों से धोखाधड़ी कर करोड़ों का लोन उठाया और फरार हो गया। वह इंदौर जाकर रहने लगा। उसके इंदौर में होने की सूचना पर सरदारपुरा पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर जोधपुर लाई। 

पुलिस ने बताया कि उसने बैंकों में फर्जी आईडी बनाकर ऋण उठाया। उसके खिलाफ शास्त्रीनगर, उदयमंदिर, बासनी में भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.