पट्टे जारी करने के लिए 90 दिन का विशेष अभियान चलाया जाएगा : राजेंन्द्र राठौड़

Samachar Jagat | Tuesday, 28 Mar 2017 05:56:02 AM
90 days special campaign to issue lease says Rajendra Rathore

जयपुर। राजस्थान विधान सभा में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पट्टे जारी करने के लिए आगामी 14 अप्रैल से 12 जुलाई तक 90 दिन का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान 10 लाख पट्टे वितरित किए जाएंगे।

राठौड़ मांग संख्या-28 ग्रामीण विकास के विशेष कार्यक्रम और मांग संख्या-49 स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं को मुआवजा एवं समनुदेशन पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे।

बहस के बाद सदन ने ग्रामीण विकास के विशेष कार्यक्रम की 11 अरब 53 करोड़ 13 लाख 64 हजार रुपए की मांग एवं पंचायती राज संस्थाओं को मुआवजा और समनुदेशन देने के लिए 19 लाख 29 हजार रुपए की अनुदान की मांग को ध्वनिमत से पारित कर दिया।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2018-19 तक 8 हजार 111 करोड़ रुपए के निवेश से आवासहीन पात्र परिवारों के लिए 6 लाख 75 हजार आवासों का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राज्य के गांवों में भी शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें इसके लिए मुख्यमंत्री की स्मार्ट गांव अवधारणा के अनुरूप गावों में आधुुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। तीन हजार से अधिक आबादी वाले 3 हजार 171 गांवों में इस वर्ष यह कार्य शुरू होगा। उन्होंने कहा कि ग्राम सेवक का पदनाम ग्राम विकास अधिकारी किया जाएगा।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.