2 करोड़ से अधिक बच्चों को पिलाई पेट के कीड़े मारने की दवा, 55 बच्चों की बिगड़ी तबीयत

Samachar Jagat | Saturday, 11 Feb 2017 10:35:54 AM
55 Childrens health deteriorated after anthelmintic

जयपुर। नेशनल डिवर्मिग-डे पर शुक्रवार को राजस्थान में सरकार की ओर से सरकारी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 2 करोड़ से अधिक बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा पिलाई गई। जानकारी के अनुसार इस दवा के पीने के बाद कई बच्चों की तबीयत खराब हो गई। एक और करौली में जहां दवा पीने के बाद 40 बच्चों की तबीयत खराब हो गई वहीं एक सरकारी विद्यालय में भी 15 बच्चों की तबीयत खराब हो गई।

करौली में जहां बच्चों की तबीयत खराब होने पर स्कूल प्रशासन घबरा गया और आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार दवा पीने के बाद बच्चों में सिरदर्द होना, जी मिचलाना, उल्टी होना, पेट दर्द होना, चक्कर आना आदि की  की शिकायत होने लगी। जैसे ही बच्चों की तबीयत खराब होने लगी तो उन्हे अस्पताल भर्ती कराया गया जहां इनका उपचार जारी है।

वैसे तो सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे है लेकिन इस बात से भी मना नहीं किया जा सकता कि इस घटना में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। अब देखने की बात यह है कि क्या प्रशासन इस घटना को लेकर कोई कार्रवाई करता है या नहीं। 


जयपुर: सपना चौधरी के कार्यक्रम में भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस पर किया पथराव

कृषि क्षेत्र को सिचाईं के लिये 10 घंटे तथा घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ताओं को मिलेगी 24 घंटे बिजली

कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम हेतु सामूहिक प्रयास आवश्यक



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.