जयपुर: भैंसों से भरे 4 ट्रकों को लोगों ने रोका, हंगामें के बाद ट्रकों में की तोडफ़ोड़

Samachar Jagat | Sunday, 26 Feb 2017 11:22:08 AM
4 trucks full of buffaloes stopped by people

जयपुर। राजधानी जयपुर के मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास भैंस और पाड़ों को चार ट्रकों में ठूस-ठूस के बड़ी बेहरमी से भर रखा था। इन ट्रकों को वहां मौजूद कुछ लोगों ने देख लिया और हंगाम शुरू कर दिया। मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने ट्रकों में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी।

वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर ट्रक चालक ट्रकों को छोडक़र वहां से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने ट्रकों को अपने कब्जे में लेकर उन्हे मुक्त कराया। स्थानीय लोगों के अनुसार लगभग हर रोज इसी बाईपास से मवेशियों से भरे हुए ट्रक जाते हैं।

इन ट्रकों में भरे मवेशियों को आगरा में बने सॉल्टर हाऊस में ले जाया जाता है और मवेशियों का वध कर उनकी खाल और मांस को बेचा जाता है। जिन चार ट्रकों से भैसों को जब्त किया गया उन ट्रकों में करीब चालीस से भी ज्यादा भैंसे और पाड़े थे। पुलिस ने ट्रकों नंबरों के आधार पर ट्रकों के मालिकों की तलाश शुरू कर दी है। 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.