राजस्थान में आठ साल में 2870 किसानों ने आत्महत्या की

Samachar Jagat | Thursday, 02 Mar 2017 07:17:58 AM
2870 farmers have committed suicide in Rajasthan in eight years

जयपुर। राजस्थान मेंं आठ साल के दौरान वर्ष 2008 से 2015 : 2870 किसानों ने पारिवारिक और धन की तंगी के कारण आत्महत्या की ।

गृहमंत्री ने भाजपा विधायक जोगाराम पटेल के एक प्रश्न के लिखित जवाब में आज यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2008 में 796 , वर्ष 2009 में 851, वर्ष 2010 में 390, वर्ष 2011 में 268 , वर्ष 2012 में 270 , वर्ष 2013 में 292 और वर्ष में तीन किसानों ने आत्महत्या की है। वर्ष 2014 में किसी किसान द्वारा आत्महत्या करने की सूचना नहीं है । 

गृहमंत्री ने लिखित जवाब में बताया कि आलोच्य समय में भारत में वर्ष 2008 में 16 हजार 196 , वर्ष 2009 में 17 हजार 368 वर्ष 2010 में 15 हजार 964 , वर्ष 2011 मेंं 14 हजार 27 , वर्ष 2012 में 13 हजार 754 किसानों ने, वर्ष 2013 में 11 हजार 772 , वर्ष 2014 में 4 हजार 949 किसानों ने और वर्ष 2015 में 7 हजार 114 किसानों ने आत्महत्या की। -(एजेंसी)



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.