18 करोड़ 58 लाख के हिसाब का क्रिकेट सट्टा पकड़ा, 4 राज्यों के फन्टरों से जुड़े तार

Samachar Jagat | Friday, 11 Nov 2016 01:34:15 PM
 18 million cricket batting caught in rajasthan

जयपुर। राजस्थान के दो जिलों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए क्रिकेट सट्टे में लिप्त गैंग का खुलासा किया है। नागौर जिले की कोतवाली पुलिस ने मैना रिसोर्ट में दबिश देकर किक्रेट मैच पर 8 करोड़ 57 लाख 50 हजार का अवैध कारोबार करते चार सटोरियो को गिरफतार किया है। 

इनके पास से 3 लेपटॉप, 64 मोबाइल, 2 टी.वी., एक प्रिन्टर, 15 सीडीएम लैंडलाइन फोन, 35 सिम और सट्टे के 10 हजार 50 रुपए नकद मिले। साथ ही रजिस्टर में 18 करोड़ 57 लाख 50 हजार रुपए का अवैध कारोबार का हिसाब भी मिला। पुलिस अधीक्षक नागौर परिस देशमुख ने बताया कि थाना कोतवाली प्रभारी उ.नि. डॉक्टर गीता बिश्नोई ने बुधवार रात को बीकानेर जिले के थाना कोतवाली पुलिस की सूचना पर सलेऊ रोड़ शारदापुरम स्थित अनिल शर्मा पुत्र भीकमचन्द शर्मा के मैना रिसोर्ट में दबिश दी। 

रिसोर्ट में नोखा जिला बीकानेर निवासी शिव झंवर व रामलाल पुत्र हरिकिशन झंवर अन्य लोगों के साथ मिलकर किक्रेट मैच का बड़े स्तर पर सट्टा लगा रहे थे। दबिश के दौरान कमरे में टी.वी. पर लाइव मैच चलता हुआ पाया गया। पुलिस ने नवल किशोर पुत्र मोडुलाल निवासी हाऊसिंग बोर्ड नागौर, योगेश उर्फ विक्की पुत्र जगदीश कन्दोई निवासी नियर तेजुमल चक्की रोड. उलहास नगर-1, थाना शाहड मुम्बई हाल मैना रिसोर्ट, दिनेश कुमार पुत्र हनुमान प्रसाद दर्जी निवासी शीतला गेट बीकानेर, संजय मण्डल पुत्र शरत मण्डल निवासी शियायपसिमपरा मुर्शिदाबाद, पुलिस थाना कारग्राम पश्चिम बंगाल को गिरफतार कर लिया। 

वे पिछले कुछ दिनो से रामलाल व शिव झंवर के साथ मिलकर मैना रिसोर्ट में क्रिकेट पर सट्टा लगाकर अवैध कारोबार चला रहे थे। उनके तार देश भर में मुख्यतया गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब व राजस्थान के कई जिलो में फन्टरों से जुडे हए हैं। उनका मुख्य सरगाना रामलाल व शिव झंवर रात्रि के वक्त मौके का फायदा उठाकर भाग गए थे जिन्हें बीकानेर पुलिस ने गिरफतार कर लिया। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.