राजस्थान में भ्रूण जांच के दोषी 125 चिकित्सकों को सजा

Samachar Jagat | Thursday, 23 Mar 2017 01:10:42 AM
12 doctors convicted of bronchoscopy in Rajasthan

जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री काली चरण सराफ ने विधानसभा में बताया कि प्रदेश में भू्रणजांच के दोषी पाये गये एक सौ पच्चीस चिकित्सकों और 77 दलालों को सम्बधित न्यायालयों ने सजा सुनायी।

सराफ ने भाजपा के जोगा राम पटेल के मूल प्रश्न के जवाब में बताया कि पीसीपीएनडीटी सेल ने राजस्थान में और राजस्थान से बाहर चोरी छिपे भ्रूणजांच करने वाले चिकित्सकों, नसि•ग होम और अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही जारी है। 

उन्होंने कहा कि पीसीपीएनडीटी सेल ने कल भी जोधपुर के एक चिकित्सक समेत दो लोगों को भू्रण जांच करते हुए गिरफ्तार किया है। इस अभियान का परिणाम है कि गत तीन साल में बेटियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.