उत्तराखंड में होगी एक हजार पटवारियों की भर्ती

Samachar Jagat | Thursday, 25 May 2017 01:44:55 PM
Uttarakhand will be recruited for one thousand patwari

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में पटवारी हलको का पुनर्गठन के साथ ही नये पटवारियों की भर्ती की जायेगी। 

रावत ने सचिवालय में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के साथ कृषि एवं उद्यान विभाग की समीक्षा करते हुए यह घोषणा की। प्रारम्भिक आंकलन के अनुसार राज्य में लगभग एक हजार पटवारियों की भर्ती की जानी है।

समीक्षा के दौरान बताया गया कि किसानों की फसलों के नुकसान का सर्वेक्षण तहसील स्तर पर होता है जिसकी वजह से ग्राम विशेष में हुई फसल की हानि के अनुरूप मुआवजा नही बन पाता है। इसके लिए पर्याप्त संख्या में पटवारियों की आवश्यकता होगी। 

उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने सही पौध की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं किसानों के हितों के संरक्षण के लिए नर्सरी एक्ट लाने का निर्देश दिया है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.