अब UPSC  सिविल सर्विसेज प्री एग्जाम अगस्त के बजाय जून 2017 में 

Samachar Jagat | Friday, 28 Oct 2016 11:16:02 AM
UPSC exams

UPSC ने अब सिविल सर्विसेज प्री एग्जाम प्रीपोन कर दिया है। यानि की जो परीक्षा अगस्त 2017  में होनी थी वो अब जून में ही हो जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए UPSC  के अधिकारी ने बताया ,''अगले साल सिविल सर्विस प्री एग्‍जाम 18 जून को आयोजित किया जाएगा. जबकि 2014, 2015 और 2016 में यह पेपर अगस्‍त में लिया गया'. इससे पहले 2013 में प्री एग्‍जाम 26 मई को लिया गया था. उनके अनुसार, 'अगले साल प्री एग्‍जाम को जल्‍दी लेने का फैसला इसलिए लिया गया है जिससे सिवि‍ल सर्विस के लिए एग्‍जाम्‍स की पूरी प्रक्रिया को समय पर पूरा किया जा सके.'

पढाई के साथ साथ जाने नौकरी के विकल्प भी

 हर UPSC सिविल सर्विस के एग्‍जाम को तीन स्‍टेज में लेती है- प्री, मेन और इंटरव्‍यू. इसके माध्‍यम से चुने गए लोगों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) में अहम पद सौंपे जाते हैं.

बी.एड की 3rd काउन्सलिंग  अब होगी दिवाली के बाद



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.