अधिसूचना जारी हो चुकी है UPSC CDS 2017

Samachar Jagat | Wednesday, 09 Nov 2016 09:42:08 AM
UPSC CDS 2017

463 रिक्त पदों के लिए उपासक सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (1) 2017 अहिसूचना जारी कर दी है। जिसके लिए आवेदन 2 दिसम्बर तक सकते  है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (I) 2017 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख तक अपने आवेदन भेज सकते हैं

विश्व भारती यूनिवर्सिटी में वेकैंसी, तुरन्त करे अप्लाई 

इम्पोर्टेन्ट डेट्स -

अंतिम तिथि 2 दिसम्बर 2016

परीक्षा की तिथि 5 फरवरी 2017

परीक्षा बोर्ड आंसर रेवलुएशन में कर रहे गलती 

डिटेल्स-

• भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून-144 वां (डीई) कोर्स जनवरी 2018 में शुरू [एनसीसी 'सी' प्रमाण पत्र (आर्मी विंग) धारकों के लिए आरक्षित 19 रिक्तियों सहित] - 150 पद

• भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला कोर्स जनवरी 2018 में शुरू, कार्यकारी (सामान्य सेवा) [एनसीसी 'सी' प्रमाण-पत्र धारकों (नौसेना विंग) के लिए आरक्षित 06 रिक्तियों सहित] - 45 पद

• वायु सेना अकादमी, हैदराबाद (उड़ान से पूर्व) प्रशिक्षण कोर्स अर्थात नं 203 एफ (पी) कोर्स फरवरी 2018 में शुरू, - 32 पद

• अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई-107 वां एसएससी (पुरुष) (एनटी) कोर्स अप्रैल 2018 में शुरू, ('एनसीसी स्पेशल एंट्री हेतु एनसीसी सी' प्रमाण पत्र धारकों के लिए 50 रिक्तियों सहित)- 225 पद

• अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई का 21 वां एसएससी महिला (गैर तकनीकी) कोर्स अप्रैल, 2018 में शुरू - 11 पद

यूपीएससी सीडीएस परीक्षा 2017 के लिए योग्यता मानदंड:

• आईएमए और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी  - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या समकक्ष योग्यता.

बाकि की अधिक जानकारी के लिए आप @ upsc.gov.in पर लॉग इन करे

Read more:

इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की हद ,बगैर अंडरगारमेंट्स पहने ही पहुंच गयी इवेंट में 

Read more: पहली इंटीमेसी के बाद महिलाओं की इंटेलीजेंसी में होता है इजाफा

जाने, सुहागरात से जुड़ी कुछ अजीब बाते 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.