राजस्थानः शिक्षा विभाग में 2452 पदों पर होगी भर्ती

Samachar Jagat | Sunday, 04 Jun 2017 11:43:02 AM
Recruitment to 2452 posts in education department Rajasthan

जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रधानाध्यापक, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक तथा अन्य के दो हजार 452 नवीन पदों का सृजन किया है।

शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि वर्ष 2017-18 की विद्यालय क्रमोन्नयन की बजट घोषणा के तहत नवीन पद सृजित किए गए हैं जिनमें प्रधानाध्यापक के 33, स्कूल शिक्षा व्याख्याता के 1695, वरिष्ठ अध्यापक के 165 तथा शारीरिक शिक्षकों के 33 पद शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार नवीन क्रमोन्नत विद्यालयों में प्रयोगशाला सहायक के 448 तथा प्रयोगशाला सेवक के 78 पद पृथक रूप से नवसृजित किए गए हैं। देवनानी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2017-18 में 286 माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किया गया हैं।

इसी प्रकार 33 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किया गया हैं। उन्होंने बताया कि 138 कला संकाय वाले विद्यालयों में राज्य सरकार द्वारा विज्ञान संकाय भी आरम्भ किया गया हैं।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.