लाखों बेरोजगारों को रेलवे देगा प्रशिक्षण

Samachar Jagat | Monday, 24 Apr 2017 11:20:07 AM
Railways will train millions of unemployed

अजमेर। रेलवे की ओर से बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ किया जाएगा।

इस केन्द्र में युवाओं को मोटर रिपेयर, मोबाइल रिपेयर, कम्प्यूटर ठीक करने, बेकरी उत्पाद तैयार करने सहित छोटे मोटे कार्यो का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

रेलवे की ओर से प्रशिक्षण केन्द्र में पांचवी से लेकर 12वीं तक की शैक्षणिक योग्यता वालों को ये अवसर दिया जाएगा। यहां तक कि इसमें रेलवे कर्मचारियों के बच्चों सहित अन्य लोगों को भी लाभान्वित किया जाएगा। इस मामले को लेकर रेलवे ने नेशनल स्किल डवलपमेंट से करार किया है। 

बताया जा रहा है कि रेलवे ने ट्रेनिंग की तैयारी पूरी कर ली है और संभवत मई में कक्षाएं प्रारंभ कर दी जाएंगी। रेलवे में इस ट्रेनिंग के बाद परीक्षा ली जाएगी और सफल रहने वाले युवाओं को रेलवे की ओर से प्रमाण-पत्र भी दिए जाएंगे। 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.