प्री-बीएसटीसी के आवेदन की तारीख बढ़ी, परीक्षा 30 अप्रैल को

Samachar Jagat | Tuesday, 07 Mar 2017 10:59:32 AM
Pre BSTC extends online form date to march 28, Exam on April 30

जयपुर। कोटा यूनिवर्सिटी ने प्री-बीएसटीसी के लिए आवेदन करने से वंचित रहे छात्र-छात्राओं को एक मौका और दिया है। वंचित छात्र-छात्राएं अब 28 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे।

बीएसटीसी समन्वयक राजीव जैन ने बताया कि पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 4 मार्च थी। उन्होंने बताया कि प्री-बीएसटीसी की परीक्षा 30 अप्रैल को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होंगी। आवेदन करने से वंचित रहे छात्र-छात्राएं निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन नेट बैंकिंग,डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड सहित ई-मित्र के माध्यम से भरे जाने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

गौरतलब है कि वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है। वहीं इस शिक्षा सत्र में बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स प्री-बीएसटीसी के लिए आवेदन करने के पात्र है। प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री महेंद्र पांडे ने विश्वविद्यालय को ज्ञापन भेजकर आवेदन की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की मांग की थी।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.