चार मुक्त विश्वविद्यालय दे सकेंगे Mphil तथा PHD की उपाधि

Samachar Jagat | Monday, 21 Nov 2016 03:48:24 PM
Open University will give four MPhil and PhD

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने चार मुक्त विश्वविद्यालयों को एमफिल और पीएचडी की उपाधि प्रदान करने की अनुमति प्रदान कर दी है। मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री महेंद्रनाथ पांडे ने लोकसभा में आज एक लिखित सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि जिन चार मुक्त विश्वविद्यालयों को इसके लिए संस्तुति दी गई है, उनमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नयी दिल्ली, मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय, पंडित सुंदरलाल मुक्त विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ तथा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि इन विश्वविद्यालयों ने इस आशय का शपथ पत्र भी प्रस्तुत किया है कि वे बिना किसी अवरोध के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमों का पालन करेंगे। आयोग ने इन विश्वविद्यालयों को एमफिल तथा पीएचडी कार्यक्रम संचालित करने की अनुमति दी है।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.