कौशल विकास के लिए आया स्किलट्रेन ऐप

Samachar Jagat | Wednesday, 15 Feb 2017 02:01:57 PM
Now skill development for skill train App

नई दिल्ली। देश के दूरस्थ क्षेत्रों में युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में दक्ष बनाने के उद्देश्य से स्किलट्रेन ऐप पेश किया गया है। इस ऐप के जरिये न सिर्फ प्रशिक्षण मिलेगा बल्कि प्रमाण पत्र के साथ ही संबंधित क्षेत्र में रोजगार के उपलब्ध अवसरों के बारे में भी जानकारी मिलेगी।

परशियन भाषा सीखने प्रवेश की तिथि 23 फरवरी

स्किलट्रेन मोबाइल ऐप का उद्देश्य कौशल विकास के जरिये युवाओं की भजदगी में सकारात्मक बदलाव लाना है। इसके संस्थापक बी गणेश ने यहां इसे पेश करते हुये कहा कि स्किलट्रेन ग्रामीण एवं शहरी युवाओं को रोजगारपरक या स्वरोजगार बनाने में मदद करने के लिए वीडियो कंटेंट एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण के संयोजित मॉडल का प्रयोग करता है।

यह पेशकश अब नए मोबाइल ऐप के माध्यम से उपलब्ध होगी और सभी एन्ड्रॉयड स्मार्टफोन पर उपलब्ध होगी। यह मोबाइल ऐप इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलरिंग, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल रिपेयर तथा कई अन्य क्षेत्रों में कौशल विकास से जुड़े पाठ्यक्रमों की पेशकश करता है।

10वीं और 12वीं परीक्षा में सीबीएसई शुरू करेगा डायबिटिक स्टूडेंट्स के लिए लंच ब्रेक

उन्होंने कहा कि अभी इसमें हिंदी भाषा में पांच निशुल्क पाठ्यक्रम होंगे। स्किलट्रेन ने अगले 6 महीनों में कम से कम 10 नए पाठ्यक्रम को जोडऩे की योजना बनाई है। जहां वीडियो कंटेंट तथा क्विज निशुल्क हैं, वहीं हर प्रायोगिक सत्र का शुल्क 30 रुपये से 100 रुपये के बीच होगा, इस तरह यह वर्तमान में उपलब्ध सबसे किफायती मॉडलों में से एक हो जाएगा। यह ऐप लर्नर को अपनी लर्निंग स्टाइल तथा जरूरतों के अनुसार अपनी सीखने की गति बढ़ाने में मदद करेगा, जिससे उन्हें निर्धारित कौशल में ज्यादा बेहतर ढंग से विशेषज्ञता प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

आ गई हवा में उड़नें वाली ड्राइवरलैस टैक्सी

हेक्सा की एक महिनें में बिकी 1498 कारे, बुकिंग आंकड़ा 6000 के पार

इंडियन लग्जरी कार मार्केट में जल्द शुमार होगा 'लेक्सस ब्रांड'



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.