मेडिकल हब बन रहा है राजस्थान : वसुंधरा

Samachar Jagat | Tuesday, 28 Mar 2017 12:51:19 PM
Medical Hub is becoming Rajasthan: Vasundhara

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि राजस्थान कौशल विकास और शिक्षा के साथ अब मेडिकल क्षेत्र में भी हब बन रहा है। श्रीमती राजे ने झालावाड़ के एसआरजी चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज में 128 स्लाइस क्षमता की अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन के लोकार्पण के दौरान यह बात कही।

छोटे उद्योगों से भी बड़ी संख्या में रोजगार हो सकते हैं सृजित : रघुवर

उन्होंने कहा कि नये मेडिकल कॉलेजों का काम राज्य सरकार प्राथमिकता के साथ करा रही है। इनके संचालन के बाद राज्य मेडिकल क्षेत्र में देश का अग्रणी होगा।

हरियाणा के विद्यालयों में नई योजना अगले सत्र से

उन्होंने मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण करने के बाद सेंटर का अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा कि इस अत्याधुनिक मशीन की मदद से क्षेत्र के लोगों को सीटी स्कैन की सुविधा सस्ती दरों पर और भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एवं अन्य पात्र मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध हो सकेगी।-वार्ता

प्रतापगढ में खुलेगा केन्द्रीय विद्यालय

ऑटोमेशन के दौर में 2021 तक वैश्विक स्तर पर मौजूदा 10 में से चार नौकरियां खत्म हो जाएंगी : विशेषज्ञ

कोर्ट के आदेश के बाद अब केवल 171 अभ्यर्थी ही दे पाएंगे RAS मुख्य परीक्षा



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.