महिलाओं के रोजगार अवसर बढ़ाने के लिए लागू होगी ‘कौशल्या योजना’

Samachar Jagat | Friday, 31 Mar 2017 01:23:37 PM
'Kaushalya Yojana' will be implemented to increase the employment opportunities of women

भोपाल। मध्यप्रदेश में महिलाओं के रोजगार अवसर बढ़ाने के लिए आगामी वित्त वर्ष से कौशल्या योजना लागू की जा रही है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक योजना में हर साल दो लाख महिलाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।

रोजगार कार्यालय के माध्यम से तीन वर्षों में 19 हजार को रोजगार

तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दीपक जोशी ने बताया कि योजना में औपचारिक शिक्षा प्रणाली को छोड़ चुकी महिलाएँ, ऐसी कामगार महिलाएँ जो अपने अनौपचारिक कौशल का प्रमाणीकरण करवाना चाहती हैं और ऐसी कामगार महिलाएँ जो अपने कौशल को बढ़ाना चाहती हैं, को प्राथमिकता दी जायेगी। नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र की महिलाओं को आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा।

निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए गुजरात में कानून पारित

महिलाओं को परिधान एवं गृह सज्जा, ऑटो मोबाइल्स, सौंदर्य प्रसाधन, केपिटल गुड्स, निर्माण, घरेलू काम-काज, इलेक्ट्रॉनिक्स और हाईवेयर, फूड प्रोसेसिंग, हेल्थ केयर, रिटेल, आई.टी. सुरक्षा, टेलीकॉम, टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटेलिटी एवं वित्त सेवा से संबंधित प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा। नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के आधार पर कौशल दक्षता के स्तर निर्धारित किए गए हैं। ऐसे कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित किये जायेंगे, जिनके लिए रोजगार देने वाले सुनिश्चित रोजगार देने के लिए अनुबंध करेंगे।– वार्ता

आईटीआई संस्थानों की भी बोर्ड परीक्षा होगी, दसवीं के समतुल्य माना जाएगा सरकार

चांदी के बर्तनों को घर पर कैसे करे साफ जानिए!

कुछ ऐसी आदतें जो आपकी सुंदरता को करती है प्रभावित



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.