जॉब में हमेसा फेस करनी पड़ती है ये समस्याए

Samachar Jagat | Saturday, 05 Nov 2016 11:04:40 AM
job problems

आप जॉब करती है ,इसमें कोई शक नहीं की अकेले शहर में रहना जॉब करना साथ ही सबकुछ खुद अकेले मांगे करना। हर दिन कोई न कोई नया चैलेंज। इसके साथ कुछ प्रॉब्लम जो ऑफिस में भी आती है।  जिसे हर रोज किसी ना किसी भने हमे फेस करना ही पड़ता है।  कभी समय पर ऑफिस ना पहुच पाना , कभी टारगेट पूरा ना करना। ये सारी समस्याए हमेसा आती है। आइये जानते है -

इन बातों का ध्यान रखेंगे तो नौकरी पक्की 

- ऑफिस लेट पहुचना - ऑफिस लेट पहुचना सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है।  लेट कोई जानबूझ कर नही होता लेकिन फिर भी हमे कोशिस करनी चाहिए की आप हमेसा समय पर पहुचे।  एक तो लेट होने से आपका इम्प्रेसिव अच्छा नही बनता बॉस के ऊपर। इसीलिए किसी दिन आप लेट भी हो तो सॉरी जरूर बोल दे और वापस जवाब तो कभी न दे। जब तक कोई जेनुइन रीज़न ना हो। और अगर ऐसी कोई इमरजेंसी होती है तो आप अपने बॉस को पहले ही खबर कर दे 

आर्मी,सीबीआई आदि के लिए 6 नवम्बर तक जल्द करे अप्लाई 

- काम समय पर करे पूरा
हर कंपनी की अपनी पालिसी होती है। जिसमे कुछ टारगेट पुरे करने होते है। इसीलिए जरुरी है  की आप अपना  पूरा ध्यान अपने काम पर रखे तभी आपका काम समय पर पूरा होगा और बॉस भी आपसे खुश रहेंगे। 

- हमेसा कुछ नया करे 
आपका जो काम है ऑफिस में वो तो आप करते ही है।  उसके अलावा भी अगर आपके पास कोई टैलेंट है तो इसे भी ज़ाहिर करे और अपने ऑफिस को दिखाए।  ताकि उन्हें भी लगे की आप में कुछ बात है। हमेसा कुछ ना कुछ नया करने की  कोशिश करते रहे 

गीता फोगाट की शादी में शिरकत करेंगे आमिर खान

अफगानिस्तान में अमेरिकी हमले में अलकायदा का शीर्ष नेता मारा गया पेंटागन

नैनो के निवेश को बट्टे खाते में डाला: टाटा मोटर्स



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.