अब सेना में भर्ती के लिये देनी होगी पहले लिखित परीक्षा 

Samachar Jagat | Monday, 07 Nov 2016 08:41:08 AM
indian army

अब जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा सेना भर्ती में। । फिजिकल टेस्ट से पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा । इस प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल चुकी है। । जल्द ही शुरू होगी ये प्रक्रिया। ।varsh के आखिर तक लागू हो जायगा ये सिस्टम।  शनिवार को सीकर सेना भर्ती रैली का जायजा लेने आए भारतीय सेना के अतिरिक्त निदेशक (भर्ती) मेजर जनरल जे. के. मारवाल ने यह जानकारी दी।

जयपुर अब कोचिंग के मामले में कोटा से भी आगे 

मेजर जनरल जे. के. मारवाल नेे कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी संभव नहीं है। इसके अलावा सेना एक दिन में ही दौड़, दस्तावेज जांच व मेडिकल प्रक्रिया पूरी करने की भी योजना बना रही है। इससे अभ्यर्थियों को बार-बार भर्ती स्थल पर नहीं आना पड़ेगा। 

मेजिस्ट्रेट कार्यालय में 21 टेक्निकल पद खाली

उन्होंने कहा कि कोई दलाल भर्ती प्रक्रिया में कुछ भी नहीं कर सकते है। इसलिए युवाओं को दलालों के चंगुल से दूर रहना होगा। इस दौरान उपनिदेशक डीबी पाणी, भर्ती निदेशक वीएस पठानिया, एडिशनल एसपी राकेश काछवाल, एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, एसीएम सिराज अली जैदी, तहसीलदार पंकज शर्मा, नेमीचंद पिलानियां सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

प्रशासन, अभ्यर्थी दोनों को फायदा
अतिरिक्त निदेशक (भर्ती) ने बताया कि नई व्यवस्था से अभ्यर्थियों को सीधे तौर पर फायदा होगा। लिखित परीक्षा पास करने वालों को ही शारीरिक परीक्षा की तैयारी करनी होगी। अभी एक भर्ती के लिए औसतन से 40 हजार से सवा लाख युवा तैयारी करते है। वहीं संबंधित जिला प्रशासनों को भर्ती कराने में ज्यादा परेशानी नहीं आएंगी। पहले लिखित परीक्षा होने से सभी को फायदा मिलेगा।

read more :


राजस्थान में मजदूरों को मिल सकती है 1,000 पेंशन, बनेगा देश का पहला स्टेट!

अर्थव्यवस्था में 7.6 % वृद्धि की उम्मीद: NCAER

तुलसी के पत्ते तोड़ने का मंत्र

 


 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.