IIT खड़गपुर का रिकॉर्ड, दो हफ्ते में 1000 से ज्यादा जॉब ऑफर 

Samachar Jagat | Monday, 19 Dec 2016 09:11:41 AM
IIT-khadagpur placement

भारत में टैलेंट कमी बिलकुल नहीं है। तभी तो आईआईटी खड़गपुर ने तीन साल में प्लेसमेंट रिकॉर्ड बना लिया है। यानि इन दो हफ़्तों में IIT खड़गपुर ने 1,043 जॉब्स ऑफर अपने छात्रों को दी है, जो किसी रिकॉर्ड से कम नही है। 

NCERT का 24 राज्यो में बीएड संस्थान खोलने का इरादा 

इस बार खड़गपुर से कुल 2500 छात्र पासआउट होंगे जिनमे 16 प्रतिशत तो लड़कियां ही है। प्लेसमेंट सेशन में ही कई छात्रों को ऑफर लेटर मिल चूका है। इस साल अक्टूबर से ही कंपनियों का आना तय हो चूका था साथ इंटरव्यू नवम्बर में ही शुरू हो गए थे। जिसमे से कोल इंडिया ने सबसे ज्यादा ऑफर दिए स्टूडेंट्स को। जहां विदेशी कम्पनी में माइक्रोसॉफ्ट का नाम सबसे आगे रहा। 

NSUI की जीत हुई छात्रसंघ चुनाव के चारो पदों पर : वाराणसी 

ख़ुशी की बात तो यह है की IIT खड़गपुर के छात्रों को 24 अंतरराष्‍ट्रीय कंपनियों जैसे माइक्रोसॉफ्ट, ओरेकल, डेल्‍टा इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स आदि से भी ऑफर मिले है। 

READ MORE :

लेनोवो का के-6 नोट लांच

जल्द हो सकता है पेश सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो

ढेरो ऑफर और डिस्कांउट के साथ फ्लिपकार्ट लेकर आ रहा है बिग शॉपिंग डेज सेल



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.