IGNOU में अब 7 दिसम्बर तक दाखिले का मौका 

Samachar Jagat | Tuesday, 15 Nov 2016 09:44:45 AM
IGNOU online admission process

जनवरी सेशन के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुका है इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में। अब सभी बैचलर्स, मास्टर्स, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा कोर्स के लिए 7 दिसम्बर तक एप्लीकेशन लिए जाएंगे।  IGNOU में जुलाई और जनवरी दो सेशंस में एडमिशन होते है। ignou ने कुछ नए कोर्स भी शुरू किये है इस सेशन के लिए। जनवरी सेशन के लिए ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन शुरू हो चूका है सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी इग्नू डिस्टेंस लर्निंग के लिए। मगर अलग अलग कोर्सेज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 7 दिसम्बर तक चलेगा। बैचलर'स प्रोग्राम में  आर्ट, कंप्यूटर ऐप्लिकेशंस, कॉमर्स, लाइब्रेरी ऐंड इंफर्मेशन साइंस, साइंस, सोशल वर्क, टूरिजम स्टडीज के लिए कोर्स शामिल हैं।

अब भी हिंदी पढ़ सकेंगे ऑस्ट्रेलिया में स्टूडेंट्स 

 2 साल के मास्टर्स में सोशल वर्क, टूरिजम ऐंड ट्रैवल मैनेजमेंट, साइकॉलजी, पॉलिटिकल साइंस, एंथ्रोपॉलजी, ट्रांसलेशन स्टडीज, कॉमर्स, हिंदी, इकनॉमिक्स, लाइब्रेरी ऐंड इंफर्मेशन साइंस समेत 26 कोर्स के लिए अप्लाई किया जा सकता है। एक साल के पीजी डिप्लोमा कोर्स में जर्नलिजम ऐंड मास कम्यूनिकेशन, रुरल डिवलेपमेंट, इंटरनैशनल बिजनस ऑपरेशन, एजुकेशनल टेक्नॉलजी, फोकलोर ऐंड कल्चर स्टडीज, क्रिमिनल जस्टिस, अप्लाइड स्टैटिस्टिक्स, एजुकेशन टेक्नॉलजी, ऐनालिटिकल केमिस्ट्री, डिजास्टर मैनेजमेंट, इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स, इन्वायरनमेंटल ऐंड सस्टेनेबल डिवेलपमेंट जैसे 30 कोर्स शामिल हैं।

अब डिजिटल होंगे केरल के 45,000 क्लासरूम 

इग्नू के डिप्लोमा कोर्सेज की काफी डिमांड रहती है। इनमें टूरिजम स्टडीज, न्यूट्रिशन ऐंड हेल्थ एजुकेशन, क्रिएटिव राइटिंग इन इंग्लिश समेत 18 कोर्स हैं। सर्टिफिकेट में यूनिवर्सिटी में करीब 40 कोर्स, जिसे मिनिमम 6 महीने में पूरा किया जा सकता है। इनके अलावा यूनिवर्सिटी पोस्ट ग्रैजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए भी ऐडमिशन लेगा, इसके तहत 11 कोर्स हैं। इनमें जिओ इंफर्मेटिक्स, पेटेंट प्रैक्टिस, साइबर लॉ, डाइलिसिस मेडिसिन जैसे टेक्निकल कोर्स भी शामिल हैं।

read more :

Read also: कुछ ऐसे बनाएं अपनी शादी को यादगार...

तो शादी को लेकर लड़कियां अक्सर ये सोचती है...

जाने! लड़को की पहली पसन्द 'Bad Girls' क्यूँ होती है....



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.