हाईकोर्ट ऑर्डर : फ्रॉड कॉलेज MBBS छात्रों को देगी 25 लाख रूपए 

Samachar Jagat | Tuesday, 08 Nov 2016 01:41:57 PM
HIGH ORDER

बगैर मान्यता के छत्रो को दाखिला देने वाले डॉ  एमसी सक्सेना कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस को जमकर सुनाई। इस कॉलेज में दाखिल ले चुके 150 छात्रों के लिए मुआवज़ा राशि तय की है। कोर्ट  ने उन छात्रों का साल बर्बाद करने का दोसी मानते हुए हर स्टूडेंट को 25 लाख रूपए मुआवज़ा देने की कहा है। कोर्ट ने दूसरे कॉलेज में दाखिले की छात्रों की गुज़ारिश को ठुकरा दिया है। 

जनरल नॉलेज : देश दुनिया में आज का इतिहास 

हाईकोर्ट के जस्टिस डॉ देवेंद्र कुमार अरोड़ा ने यह फैसला दौडिया नारायण दिलीपभाई, स्मृति गंगवार, दीप्ति सिंह, रोशनी सक्सेना, अंशधा सिंह, असीम की याचिका पर दिया. उन्होंने कहा कि कॉलेज के पास न तो मान्यता थी और न ही यूपी स्टेट यूनिवर्सिटीज एक्ट 1973 के सेक्शन 37 के तहत संबद्धता ही थी. इन दोनों के बिना कोई भी कॉलेज किसी स्टूडेंट को एडमिशन नहीं दे सकता। 

34000 सैलरी पर IIT रुड़की में होंगे कर्मचारी नियुक्त 

सिर्फ राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी -फौज़ाबाद ने कॉलेज को सम्बंधता देने की सैद्धांतिक सहमति दी थी।  जिसके आधार पर एडमिशन दिए गए जो सीधे तौर पर धांधली है। कॉलेज ने एडमिशन के लिए हाईकोर्ट के अंतरिम आदेशों के बाद 27 दिसंबर को अखबार में एडमिशन का विज्ञापन निकाला और अगले ही दिन काउंसलिंग कर सारे एडमिशन कर डाले। 

Read more:

इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की हद ,बगैर अंडरगारमेंट्स पहने ही पहुंच गयी इवेंट में 

Read more: पहली इंटीमेसी के बाद महिलाओं की इंटेलीजेंसी में होता है इजाफा

जाने, सुहागरात से जुड़ी कुछ अजीब बाते 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.