गुड़गांव के बहुचर्चित स्कूल श्रीराम में कुछ दिनों की छुट्टी कर दी है। इसका कारण है दिवाली के वजह से प्रदुषण में काफी इजाफा हो गया है जिसके कारन धुल की परत सी जम गयी है। जिस कारन छोटे बच्चों को साँस लेने में तकलीफ हो रही थी। तभी ये कदम उठाया गया है।
भारतीय फिल्म और टेलीविज़न संसथान से फिल्माकिंग का कोर्स करे
गौरतलब है कि वे क्लास 10 और 12 के अलावा सारी क्लासेस कल और आगामी सोमवार को बंद रखेंगे. बीते दिनों दीपावली में छोड़े गए पटाखों और कोहरे ने राजधानी और आसपास के इलाकों में स्मॉग का घेरा बना लिया है.
IIM के चैप्टर में जुड़ेगा रतन टाटा और साइरस मिस्त्री के बीच का झगड़ा
इतना ही नहीं 2 नवंबर को तो राजधानी के कई हिस्सों में सूरज भी नहीं देखा जा सका. इसी के मद्देनजर राजधानी के कई स्कूल बंद रखे गए हैं. इन बंद स्कूलों में छोटे बच्चों के स्कूलों को प्राथमिकता के तौर पर बंद किया जा रहा है.
जीएनएफसी के दहेज इकाई से रिसाव में चार श्रमिकों की मौत, 13 घायल
भारत को अपनी खिड़कियां दरवाजे खुले रखने चाहिए मुनव्वर राणा
देश और विदेशी की 5 बड़ी खबरों पर एक नजर...