ICSE बोर्ड अब भी है छठी क्लास से पास फेल के पक्ष में 

Samachar Jagat | Friday, 04 Nov 2016 03:50:19 PM
 detention clause

नो डेटेंशन के क्लॉज़ के हिसाब से राईट टू एजुकेशन में छठी क्लास के संसोधन को लेकर संट्रल एडवाइजरी बोर्ड फॉर एजुकेशन (CABE) और कौंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेशन एग्जाम (ICSE) के बीच ठन गई है। क्लास ५थ से पास फेल का सिस्टम पहले जैसा ही किया जाये ऐसा CABE   चाहता है।  वहीं ICSE डिटेंशन पॉलिसी के पक्ष में है और इस कोशिश में है कि 6-10वीं के छात्रों को मूल्यांकन प्रक्रिया जारी रहे।

जानवरों की देखभाल करे वेटेनरी डॉक्टर बन कर 

ICSE बोर्ड के मुख्य सचिव गेरी अराथून का कहना है कि CABE की सिफारिशों को संसद द्वारा शिक्षा के अधिकार ऐक्ट 2009 में संशोधन के बाद काउंसिल के सामने रखा जाएगा। काउंसिल क्लास 6 से डिटेंशन पॉलिसी दोबारा शुरू करने की सलाह देगी। अगर इस बारे में राष्ट्रीय नीति बनेगी, तो देश के सभी स्कूलों में यह लागू होगी।

सफलता के सबक सीखे हॉकी स्टार रुपिंदर से

उन्होंने आगे कहा, 'अगर एक राज्य की सरकार नो-डिटेंशन पॉलिसी चाहती है और दूसरी नहीं, तो CISCE के तहत आने वाले सभी स्कूलों में समानता नहीं रहेगी।'



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.