दिसम्बर में शुरू होंगे IIT में प्लेसमेंट 

Samachar Jagat | Friday, 04 Nov 2016 04:26:44 PM
december placement for IITians

दिसम्बर का महीना IIT  वालों के लिए बहुत बढ़िया रहने वाला है। इस साल 30 से 40 परसेंट की बढ़ोतरी होगी प्लेसमेंट में  । और पहले के मुकाबले ज्यादा कंपनिया भी आएंगी। 

सक्सेस स्टोरी: मेहनत से CA बना प्रिंस तिवारी, करता है गरीब बच्चों की मदद

सीजन्ड कंपनियां जहां पहले इन्टर्न्स हायर करती थीं, इस बार PPO रूट अपनाते हुए पेरोल पर हायरिंग करना चाह रही हैं। अमेरिकन एक्सप्रेस इंडिया, वोडाफोन, असेचंर सर्विसेज, वीजा और कैपिटल वन फाइनैंशल सर्विसेज उन कंपनियों में शामिल हैं, जिन्होंने आईआईटी रूड़की के कुछ छात्रों को PPO ऑफर किया है। वहीं, आईआईटी कानपुर के स्टूडेंट्स को बारक्लेज ने PPOs ऑफर किए हैं। इसी तरह एचयूएल ने भी कई छात्रों को प्री प्लेसमेंट ऑफर दिए हैं।

जम्मू और कश्मीर के 10th और 12th के एग्जाम में 50% का रिलीफ मिलेगा

आईआईटी मद्रास के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अडवाइजर मनु सांताराम ने कहा, 'हम देख रहे हैं कि सभी IITs में PPOs बढ़ रहे हैं।' पिछले साल आईआईटी मद्रास को जहां 69 PPOs मिले थे, वहीं इस साल अबतक ही 64 मिल मिल चुके हैं। उन्होंने आगे कहा, 'हमें उम्मीद है कि यह नंबर और बढ़ेगा. PPO में बढ़त इंटर्नशिप के प्रॉसेस को कारगर बनाए जाने का नतीजा है।'

पर्थ टेस्ट में स्टेन को लगी कंधे की चोट

भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान राजकोट में पहली बार इस्तेमाल होगी डीआरएस प्रणाली

दक्षिण अफ्रीका ने वापसी करते हुए चार विकेट झटके



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.