यूजीसी नेट एग्जाम कल ,जाने कुछ जरुरी टिप्स 

Samachar Jagat | Saturday, 21 Jan 2017 10:55:29 AM
CBSE NET exam tomorrow some tips for you

22 जनवरी 2017 को यूजीसी नेट एग्जाम होने वाला है। अभी तक सभी कैंडिडेट्स ने तैयारी भी कर ली होगी। आपको बता दे की यह परीक्षा प्रोफेसर और असोसिएट प्रोफेसर के पद के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन के तरफ से आयोजित होती है , जिसका रेजिस्ट्रेशन नवम्बर 2016 को शुरू हो चुका था। 

CBSE UGC NET 2017 का एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड करे 

हम आपको बताएंगे कुछ जरूरी बाते जो आपको संडे को एग्जामिनेशन हॉल में घुसने से पहले जननी चाहिए - 

- नेट परीक्षा में आपको तीन पेपर देने होते है ,अलग अलग समय पर जिसका समय कल 
  पेपर I - डेढ़ घंटे ,इसमें आपको कुल 60 प्रश्न मिलेंगे जिसमें से आपको 50 प्रश्नो के उत्तर देने होंगे। 
  पेपर II- ढाई घंटे ,इसमें आपको कुल 50 प्रश्न में 50 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। 
  पेपर III- ढाई घंटे ,इसमें आपको कुल 75 प्रश्न में 75 प्रश्न के उत्तर देने होंगे। 

UGC NET 2017 का एडमिट कार्ड 28 दिसम्बर को जारी 

प्रश्न पत्र हल करने से पहले इन बातों को जरुर ध्यान में रखे - 

- पहले सारे प्रश्न ध्यान से पढ़ ले , और ओएमआर शीट को भी ध्यान से देखे ताकि सही प्रश्न के आगे सही घेरा लगा सके।  अक्सर कैंडिडेट्स ओएमआर शीट को भरने में गलती कर देते है , जिससे उनका पेपर कैंसिल हो जाता है। 

- दूसरी बात सवाल हल करने से पहले सारी टेंशन भूल कर बैठे , ताकि आपका ध्यान केवल प्रश्न पत्र और आपकी परीक्षा पर हो। एग्जाम का प्रेशर बिलकुल भी न ले नहीं तो जितना जवाब आपको आता होगा वह भी आप भूल जाएंगे। 

- सभी प्रश्नों को बड़े ध्यान से पढ़े तथा उनके ऑप्शन को भी ध्यान से देखे, क्योंकि कई बार ऐसा होता है की दो ऑप्शन एक जैसे होते है, जिसमे उलझन के कारण लोग गलत जवाब पर टिक कर देते है। 

- बीच बीच में पानी भी पीते रहे ताकि आपको हेल्थ की समस्या ना आये।  और लगातर बैठने से शरीर में दर्द भी हो जाता है, तो उसके लिए अगर हो सके तो थोड़ा ब्रेक में टहल ले।  

याद रहे एग्जाम सेंटर पर समय से पंद्रह मिंट पहले पहुचे , ऑल द बेस्ट फॉर सीबीएसई नेट एग्जाम

RUCHI KUMARI 

READ MORE -

दिसम्बर में नेट जेआरएफ के प्रवेश पत्र अपलोड हो जाएंगे 

फिल्मी सफर से खुश हूं: यामी गौतम

‘भूमि’ में संजय की बेटी का किरदार निभायेगी अदिति

 


 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.