CBSE : 9 मार्च से 10th और 12th की परीक्षाएं शुरू 

Samachar Jagat | Tuesday, 10 Jan 2017 10:35:55 AM
CBSE : 10th .12th exam from 9 march 17

 दसवी और बारहवी की बोर्ड परीक्षा का डेटशीट तैयार हो चुका है। उत्तरप्रदेश सहित पांच राज्यो में होने वाले चुनाव के मद्देनज़र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा 9 मार्च 2017 से आयोजित करवाई है। सीबीएसई की अधिकारी रमा शर्मा ने बताया ,'पंजाब ,गोवा,मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई की डेटशीट तैयार की गयी है।

कैट के नतीजे की घोषणा, 20 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया

बोर्ड ने विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी का समय देते हुए शेड्यूल तैयार किया है। साथ मुश्किल विषय की परीक्षाओं के बीच में सही अंतराल भी दिया गया है। 

दसवी बोर्ड एग्जाम शेड्यूल -
10 मार्च 2017 - हिंदी कोर्स 'A' और 'B' 
22 मार्च 2017 -साइंस 
25 मार्च 2017 -संस्कृत 
30 मार्च 2017 -इंग्लिश 

उत्तराखंड में 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथि का एलान
3 अप्रैल 2017 -मैथ्स 
5 अप्रैल 2017 -फाउंडेशन ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी 
8 अप्रैल 2017 -सोशल साइंस 
10 अप्रैल 2017 - होम साइंस 

इस तरह से दसवी की डेटशीट तैयार की गयी है , बारहवी की डेटशीट आप सीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। 

READ MORE - 

घर की इन जगहों पर नहीं लटकाना चाहिए कैलेंडर

जानिए क्यों नमक को कपड़े में बांधकर लटकाया जाता है दरवाजे पर

संतान के लिए कष्टकारी होता है इस दिशा का वास्तुदोष



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.