ABESIT में बिग डाटाथॉन प्रतियोगिता का समापन आज

Samachar Jagat | Sunday, 09 Apr 2017 12:50:43 PM
Big Datthan contest ends today in ABESIT

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित एबीईएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (ABESIT) में तीन दिन की राष्ट्रीय प्रोजेक्ट प्रतियोगिता बिग डाटाथॉन 2017 शुक्रवार को शुरू हुई जो रविवार यानि आज समाप्त होगी।

वाराणसीः डकैतों ने हथियारों के बल पर ज्वैलर्स से लूटे 10 करोड़ के गहने

संस्थान ने बताया कि इसमें बिग डाटा उद्योग के विशेषज्ञों के अलावा विभिन्न संस्थानों के करीब 300 छात्रों ने हिस्सा लिया। पहला पुरस्कार 21 हजार रुपए, दूसरा पुरस्कार 15 हजार रुपए और तीसरा पुरस्कार 11 हजार रुपए रखा गया है।

बक्सर में राजधानी एक्सप्रेस में हुई डकैती, एक एएसआई सस्पेंड

डाटाथॉन को संबोधित करते हुए प्रोफेसर विपिन गर्ग ने आधुनिक विश्व में प्रौद्योगिकी के महत्त्व को रेखांकित किया। मुख्य अतिथि बी.के. मूर्ति ने बताया कि भविष्य में बड़ी मात्रा में आँकड़ों के भंडारन एवं उनके विश्लेषण के लिए बिग डाटा प्रौद्योगिकी महत्त्वपूर्ण होगी।-एजेंसी

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

माथे की लकीरों से जानें अपनी लंबी उम्र के बारे में ....

भगवान श्री कृष्ण के दिए श्राप के कारण आज भी पृथ्वी पर भटक रहे हैं अश्वत्थामा

इस शंख की पूजा करने से चमक उठेगी आपकी किस्मत



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.