जयपुरः सितम्बर माह के थोक मूल्य सूचकांक में 1.33 प्रतिशत की वृद्धि

Samachar Jagat | Saturday, 05 Nov 2016 05:43:59 PM
 wholesale price index for september increased by two per cent in rajasthan

जयपुर। राजस्थान में इस वर्ष के सितम्बर माह के थोक मूल्य सूचकांक में माह अगस्त, की तुलना में 1.33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। 

आर्थिक एवं साख्यिकी विभाग के निदेशक ओम प्रकाश बैरवा ने आज यहां बताया कि राज्य का सामान्य थोक मूल्य सूचकांक आधार वर्ष (1999-2000 ) पर माह सितम्बर, 2016 में 290.36 रहा है जबकि अगस्त,2016 में यह 286.56 था। उन्होंने बताया कि आलोच्य माह सितम्बर के सूचकांक में माह अगस्त से वृद्धि का प्रमुख कारर्ण इंधन शक्ति बिजली एवं उपस्नेहक समूह सूचकांक में 7.19 प्रतिशत वृद्धि होना है जबकि प्राथमिक वस्तु समूह सूचकांक में 0.57 प्रतिशत तथा विनिर्मित उत्पाद समूह के सूचकांक में 0.08 प्रतिशत की कमी पाई गयी है।

उन्होंने बताया कि प्राथमिक वस्तु समूह के अन्तर्गत कृषि वस्तुओं के उप समूह के सूचकांक में 0.70 प्रतिशत की कमी तथा खनिज समूह सूचकांक में 0.44 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सितम्बर के थोक मूल्य सूचकांक में गत वर्ष सितम्बर, 2015 की तुलना में 6.05 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि वार्षिक आधार पर सितम्बर, 2015 की तुलना में कृषि वस्तुओं के उप समूह के सूचकांक में 5.59 प्रतिशत तथा खनिज उप समूह के सूचकांक में 4.72 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। 

बैरवा ने बताया र्कि इंधन शक्ति, प्रकाश एवं उप स्नेहक समूह के सूचकांक में माह सितम्बर, 2016 में अगस्त, 2015 की तुलना में 7.19 प्रतिशत की वृद्धि रही है। वार्षिक आधार पर सितम्बर, 2015 की तुलना में 13.44 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। इसी प्रकार माह सितम्बर, 2016 में विनिर्मित उत्पाद समूह के सूचकांक में माह अगस्त की तुलना में 0.08 प्रतिशत की कमी जबकि सितम्बर, 2015 की तुलना में 2.73 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि माह सितम्बर, 2016 में प्राथमिक वस्तु समूह का 312.03, कृषि वस्तुओं के उप समूह का 314.01, खनिज उप समूह का 297.06, इंधन, शक्ति, प्रकाश एवं उप स्नहेक समूह का 412.00 तथा विनिर्मित उत्पाद समूह का 235.97 थोक मूल्य सूचकांक दर्ज किया गया। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.