बच्चों को खाद्य पदार्थों की ऑनलाइन मार्केटिंग पर लगाम लगे: WHO

Samachar Jagat | Friday, 04 Nov 2016 01:02:52 PM
Were down on online marketing to children of foods: WHO

कोपनहेगन।  विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि सरकारों को बच्चों को अस्वास्थ्यकारी खाद्य उत्पाद बेचने के लिए आनलाइन मार्केटिंग के तौर तरीकों पर लगाम लगानी चाहिए। डब्ल्यूएचओ ने आज जारी एक रपट में यह सुझाव दिया है।

जाली नोट चलाने वाला दाऊद का खास गुर्गा विराज सिंह नेपाल में गिरफ्तार

इसमें कहा गया है कि ये कंपनियां डिजिटल विश्लेषण व भूस्थैतिक डेटा का इस्तेमाल करते हुए बच्चों को निशाना बना रही हैं जो आसानी से उनके ‘झांसे’ में आ सकते हैं। 

डब्ल्यूएचओ ने सरकारों से आग्रह किया है कि अधिक वसा, नमक व चीनी वाले खाद्य पदार्थों के विज्ञापन के लिए न्यूनतम विधिसम्मत आयु 16 साल तय की जाए। इस तरह की खाद्य सामग्री से जुड़े नियम फिलहाल केवल गैर डिजिटल मीडिया पर लागू होते हैं।

अदालत ने खारिज की बेस्ट की याचिका 

रपट में कहा गया है कि डिजिटल मीडिया में विज्ञापन की बहुत जटिल प्रणाली है जिसमें कंपनियां बहुत अधिक लक्षित ग्राहकों को निशाना बन सकती हैं।                -एजेंसी

 

Read More:

अपने दिल को रखना चाहते है हमेशा के लिए जवां तो जरूर ले यह फुड्स

आइये जाने कुछ ज़रा हट के 'डिग्रीयां'

रीढ़ की हड्डी की चोटों के इलाज में मददगार हो सकती है जेब्रा मछली



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.