गुजरात में शराब बनाने का प्लांट लगेगा, वाइब्रंट गुजरात में प्रस्ताव स्वीकार

Samachar Jagat | Sunday, 08 Jan 2017 08:24:26 AM
vodka-plant-to-come-up-in-gujarat

गुजरात आने वाले कुछ सालो में एक ऐसे राज्य के रुप में जाना जाएगा, जहां शराबबंदी तो है लेकिन राज्य में शराब की फैक्ट्ररियों में बेतहाशा शराब बनेगी।  इसकी शुरुवात इस साल होने वाले वाइब्रंट गुजरात समिट के दौरान हो सकती है।  राज्य सरकार ने 500 करोड़ के एमओयू वोडका प्लांट के लिए साइन का प्रस्ताव स्वीकार किया है।

वाइब्रंट गुजरात में होने वाले एमओयू को अरबों तक पहुंचाने के लालच में गुजरात सरकार के अधिकारिओं ने एसएमबी नाम की कंपनी के साथ गुजरात वोडका (शराब) का प्लांट शुरू किए जाने की दरख्वास्त को मान लिया है। इस साल होने वाले वाइब्रंट गुजरात के दौरान ये एमओयू साइन किया जाएगा।

गुजरात के उद्योग विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वोडका कपंनी राज्य में वोडका उत्पादन के लिए यूनिट शुरू करने का प्रस्ताव दिया है।हालांकि यह अभी साफ नही हो पाया है कि प्रस्तावित यूनिट में एल्कोहलिक या नॉन एल्कोहलिक यूनिट होगी या नही ।

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.